main page

एडल्ट कॉमेडी फिल्में करने में सहज नहीं : जॉन अब्राहम

Updated 04 September, 2015 02:01:01 PM

करीब दो साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह एडल्ट कॉमेडी फिल्में करते हुए सहज महसूस नहीं करते और वह एेसी कोई फिल्म बनाने वाले भी नहीं हैं।

मुंबई: करीब दो साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौट रहे अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि वह एडल्ट कॉमेडी फिल्में करते हुए सहज महसूस नहीं करते और वह एेसी कोई फिल्म बनाने वाले भी नहीं हैं। जॉन ने कहा, ‘‘मैं एडल्ट कॉमेडी फिल्म में काम नहीं करंगा और न ही बनाउंगा। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मुझे इससे कोई दिक्कत है। मैं एडल्ट कॉमेडी फिल्में करते हुए सहज महसूस नहीं करता। यह मेरे डीएनए में नहीं है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर हास्य एक खूबसूरत चीज है। लोगों को हंसाना खुशगवार होता है। लोग जब हंसते हुए घर जाते हैं तो अच्छा लगता है। मैं लोगों को हंसाना चाहता हूं। मैं एेसा कुछ करना चाहता हूं जिससे कोई नुकसान नहीं हो।’’ बॉलीवुड में जिस समय कुछ एडल्ट कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं, एेसे में ‘मद्रास कैफे’ जैसी संजीदा फिल्म के अभिनेता को लगता है कि बाजार में हर तरह की फिल्म के लिए गुंजाइश है।

42 वर्षीय जॉन ने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि एडल्ट कॉमेडी फिल्में देखते समय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। जॉन आज रिलीज हो रही अनीस बज्मी की हास्य फिल्म ‘वेलकम बैक’ में अहम किरदार में दिखाई देंगे। यह 2007 में आई ‘वेलकम’ की सीक्वल है

:

John AbrahamAdult ComedyDNAwelcome back

loading...