main page

एेड करते हुए स्टार्स को अब रहना होगा सावधान, हो सकती 5 साल की कैद और...

Updated 30 August, 2016 03:11:37 PM

बाॅलीवुड स्टार्स आजकल बहुत-सी ऐड करते हुए नजर आते हैं लेकिन...

मुंबईः बाॅलीवुड स्टार्स आजकल बहुत-सी ऐड करते हुए नजर आते हैं लेकिन अब सभी स्टार्स को खास ध्यान रखना होगा कि कहीं वह किसी गलत या डुप्लीकेट प्रोडक्ट की एेड तो नहीं कर रहे। अब अगर किसी सेलिब्रिटी को गुमराह करने वाली ऐड करते हुए पाया गया तो उनको 50 लाख रूपये जुर्माना व पांच साल की कैद हो सकती है। 

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की बैठक आज होनी है। इसमें मसौदा विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष पेश करने से पहले उपभोक्ता मंत्रालय विभाग द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इस अनौपचारिक मंत्री समूह में जेटली के अलावा और भी कई मंत्री शामिल हैं। 

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने गलत विज्ञापनों से निपटने के लिए कड़े प्रावधानों तथा ऐसे विज्ञापन करने वाली हस्तियों को जवाबदेही तय करने का प्रस्ताव किया है।  पहली बार अपराध पर 10 लाख रूपये का जुर्माना व दो साल की सजा का प्रस्ताव है। वहीं अगर कोई सेलिब्रिटी या एंबैडसर दूसरी बार या आगे और गलती करता है तो 50 लाख रूपये तक का जुर्माना या पांच साल की सजा हो सकती है।

 
:

governmentadsjailShah Rukh Khan

loading...