main page

भारत में PAK कलाकारों का विरोध, निर्माता ने पाकिस्तानी गायक का गाना हटाया

Updated 29 September, 2016 09:25:52 AM

उरी हमले के बाद भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के लिए काम करना मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी

मुंबई: उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के लिए काम करना मुश्किल हो गया है। इसी कड़ी में फिल्म निर्माता टीपी अग्रवाल ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान का गाना हटाने का फैसला लिया है।

खबरों के मुताबिक टीपी अग्रवाल की आने वाली फिल्म 'लाले की शादी में लड्डू दीवाना' में राहत फतह अली खान ने एक रोमांटिक गाना गाया था। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से भेजने की मांग की वजह से यह गाना अब फिल्म से हटा दिया जाएगा। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने उरी हमले के बाद कहा था कि वे पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे।

इससे पहले करन जौहर की फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी भारत में बढ़ते विरोध की वजह से पाकिस्तान जा चुके हैं। हालांकि बाद में खबर आई कि उनकी पत्नी प्रग्नेंट हैं, इसलिए वे पाकिस्तान गए हैं। 

:

Uri attackTP AggarwalfilmmakerRahat Fateh Ali Khan

loading...