main page

सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में हैं: कंगना रनौत

Updated 24 June, 2016 06:13:21 PM

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना राणावत फिल्मों के लिए इंटरनेट को बड़ा और व्यापक माध्यम मानती है।

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना राणावत फिल्मों के लिए इंटरनेट को बड़ा और व्यापक माध्यम मानती है। कंगना का मानना है कि सिनेमा का भविष्य डिजटल माध्यम के लिए लघु फिल्म बनाने में है। हाल ही में शिरीष कुंदर की लघु फिल्म ‘कृति’ के लांच पर कंगना ने कहा कि लघु फिल्म बनाना मुश्किल है। मैंने खुद नई फिल्म बनाई और यह मुश्किल है। सबकुछ छोटा और छोटा बनता जा रहा है और मुझे लगता है कि सिनेमा का भविष्य इंटरनेट फिल्में हैं। दो और आधे घंटे की फिल्म  भविष्य नहीं है। भविष्य ऑनलाइन है।

बता दें कि शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म ‘कृति’ में मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। मनोज वाजपेयी ने कहा कि इंटरनेट एक बड़ा और व्यापक माध्यम है, जिसका विस्तार करना चाहिए। मैं इसे इस्तेमाल करना चाहता हूं। यह प्रयोग की आजादी और किरदारों का पता लगाने की चुनौती देता है।

:

Kangana RanautInternetfuturecinemaKriti

loading...