main page

Movie Review : 'तेरे बिन लादेन 2 - डैड और अलाइव '

Updated 26 February, 2016 09:00:35 PM

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में निर्देशक अभिषेक शर्मा की 'तेरे बिन लादेन 2 - डैड और अलाइव ' रिलीज़ हुई है।

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में निर्देशक अभिषेक शर्मा की  'तेरे बिन लादेन 2 - डैड और अलाइव ' रिलीज़ हुई है। यह फिल्म साल 2010 में आई 'तेरे बिन लादेन' की सीक्वल है। अली जफर और प्रद्युम्न सिंह के  सधे हुए कॉमेडी फैक्टर की वजह से यह फिल्म बड़ी ही खामोशी के साथ दर्शकों के दिल में उतर गई थी। मनीष पॉल, सिकंदर खेर और प्रद्युम्न सिंह इस फिल्म में मुख्य किरदारों में नज़र आ रहे है। फिल्म के पहले 10 मिनट 'तेरे बिन लादेन' के साथ सीक्वल के तार जोड़ने की जुगत में लगाए जाते हैं और दिखाया जाता है कि आखिर 'तेरे बिन लादेन' फिल्म को कैसे बनाया गया था । वैसे इस फिल्म की कहानी काफी कमजोर है । जबकि पिछली फिल्म की कहानी ही उस फिल्म की मजबूत कड़ी थी । वहीं इस फिल्म में मनीष पॉल का काम ठीक ही रहा है। फिल्म में सिकंदर खेर, पीयूष मिश्र और प्रद्युम्न सिंह ठीक हैं और दर्शकों का काफी जगह पर मनोरंजन करते हुए नज़र आते हैं । ‘तेरे बिन लादेन’ ने डायरेक्टर अभिषेक शर्मा को एक नई पहचान दिलाई थी। मगर इस बार अभिषेक ने अपने फैन्स को निराश किया है। कई जगह फिल्म  खींची हुई भी  लगती है। वैसे फिल्म में काफी कुछ दोहराया भी गया है ।दर्शकों ने इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया । जबकि इस फिल्म से उमीदें दुगुनी ही थी । कुल मिलकर फिल्म 'तेरे बिन लादेन 2 - डैड और अलाइव 'को 2 स्टार्स दिए जाते है।

:

Tere Bin Laden 2Abhishek SharmaAli ZafarPradhuman SinghSikanderReview

loading...