main page

Oscar 2017: ऑस्कर पाने से चूके देव पटेल, जानिए किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड

Updated 27 February, 2017 10:41:49 AM

लॉस एंजलिस में 89वें ऑस्कर समारोह की शुरूआत हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और देव पटेल की वजह से इस समारोह पर भारत में भी लोगों की दिलचस्पी इस बनी हुई है।

नई दिल्ली: लॉस एंजलिस में 89वें ऑस्कर समारोह की शुरूआत हो चुकी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और देव पटेल की वजह से इस समारोह पर भारत में भी लोगों की दिलचस्पी इस बनी हुई है। 89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर रहे हैं जिमी किमेल जिनको पहली इस ग्रैंड सेरेमनी को हाथ में लेने का मौका मिला है। हालांकि इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं।Bollywood Tadka

LIVE अपडेट्स

-द सेल्समैन को बेस्ट फॉरेन फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म के डायरेक्टर Asghar Farhadi की जगह अभिनेत्री Anousheh Ansari ने अवॉर्ड लिया।

-अभिनेत्री Viola Davis ने अपनी फिल्म Fences के लिए जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Bollywood Tadka

-देव पटेल ऑस्‍कर अवॉर्ड पाने से चूके. उन्हें फिल्म ‘लायन’ में एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नॉमिनेट किया गया था. ‘मूनलाइट’ फिल्म के लिए एक्टर महेरशला अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

- देव 2008 में आई मूवी 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में भी काम कर चुके हैं।

-Oscar जीतने वाले पहले मुस्लि‍म एक्टर बने महरशेला अली, 'ला ला लैंड' को मिला पहला अवॉर्ड

-प्रोडक्शन डिजाइन के लिए फिल्म 'ला ला लैंड' को 2017 का ऑस्कर दिया गया.

-बेस्ट एनिमेटेड फीचर का अवॉर्ड मिला फिल्म जूटोपिया को....

-बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर मिला पाइपर को.

Bollywood Tadka

-फॉरेन फिल्म कैटेगरी का ऑस्कर मिला ईरान की फिल्म 'द सेल्समैन' को.

-बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड वाओला डेविस को फिल्म Fences के लिए मिला. बेहद इमोशनल स्पीच के साथ सभी का किया शुक्र‍िया.

-साउंड मिक्स‍िंग का ऑस्कर फिल्म हक्सा रिज को मिला.

-साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड 'अराइवल' के लिए Sylvain Bellemare को

-ड्वेन जॉनसन 'रॉक'  ऑस्कर स्टेज पर।

-बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर का ऑस्कर ओ जे : मेड इन अमेरिका  को मिला।

-कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर Fantastic Beasts and where to find them के लिए कॉलीन एटवुड को मिला.

-मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए Suicide Squd को ऑस्कर मिला।

Bollywood Tadka

-'द जंगल बुक' को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का Oscar

-केसे एफलेक को फिल्म 'मैनचेस्टर बाय द सी' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एमा स्टोन को 'ला ला लैंड' के लिए मिला

Bollywood Tadka

-फिल्म 'लॉयन' में देव पटेल की बचपन की भूमिका निभाने वाले सनी पवार भी ऑस्कर में पहुंचे। 8 साल के सनी पवार के लिए भी यह किसी सपने का सच होने जैसा है।

:

Oscar 2017Los Angelesactress Priyanka ChopraDev PatelAli Mahersla

loading...