main page

Pics: एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में संगीतकार ए आर रहमान

Updated 15 December, 2016 12:04:45 AM

भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में हैं। इस बार वह "पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड" के...

लंदन- भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान एक बार फिर ऑस्कर की दौड़ में हैं। इस बार वह "पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड" के लिए इस दौड़ में शामिल हुए हैं। रहमान 2009 में "स्लमडॉग मिलियनेयर" के लिए दो ऑस्कर जीत चुके हैं। रहमान को 89वें एकेडमी अवार्ड्स की लंबी नामांकन सूची में बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सांग के लिए शामिल किया गया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज के अनुसार, ओरिजनल स्कोर श्रेणी में 145 नामांकन किए गए। इनमें अगले साल फरवरी में शीर्ष पुरस्कार जीतने के लिए होड़ होगी। इस श्रेणी में रहमान को ब्राजील के महान फुटबालर पेले पर बनी फिल्म के बतौर संगीतकार नामांकित किया गया है। जबकि बेस्ट ओरिजनल सांग का पुरस्कार जीतने के लिए रहमान को अपनी फिल्म "पेले : बर्थ ऑफ ए लीजेंड" के "गिंगा" गाने के लिए दूसरे 90 गानों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए अंतिम नामांकनों की घोषणा 24 जनवरी को होगी। जबकि पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को हॉलीवुड में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर के डोल्बी थियेटर में होगा। साल 2014 में ‘मिलियन डॉलर आर्म’, ‘द हंड्रड-फुट जर्नी’ और भारतीय फिल्म ‘कोचादइयां’ के लिए भी उनका काम ऑस्कर के दावेदारों में था। 2011 में रहमान को 83वें वार्षिक अकेडमी अवॉर्ड्स में डेनी बॉयल की फिल्म ‘127 आवर्स’ में ऑरिजिनल स्कोर के लिए और इसी फिल्म के लिए ऑरिजिनल सॉन्ग ‘इफ आई राइज’ के लिए भी दो नॉमिनेशन हासिल हुए थे।
:

A R RahmanSingingPele birth of a legendOscar

loading...