main page

भारतीय फिल्म बाजार में भी चीन जैसी क्षमता: आमिर खान

Updated 15 March, 2018 05:31:18 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्में चीन में भी ताबड़-तोड़ कमाई कर रही हैं। इस बीच आमिर का कहना है कि भारतीय फिल्म बाजार में भी चीन जैसी ही क्षमता है लेकिन यहां बॉक्स ऑफिस पर अधिक कमाई के लिए सही बुनियादी ढांचे की जरूरत है। आमिर ने पत्नी किरण राव के साथ बुधवार को अपने 53वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्में चीन में भी ताबड़-तोड़ कमाई कर रही हैं। इस बीच आमिर का कहना है कि भारतीय फिल्म बाजार में भी चीन जैसी ही क्षमता है लेकिन यहां बॉक्स ऑफिस पर अधिक कमाई के लिए सही बुनियादी ढांचे की जरूरत है। आमिर ने पत्नी किरण राव के साथ बुधवार को अपने 53वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत की। आमिर की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में भारत की तुलना में अधिक कमाई की। इस पर आमिर से दोनों बाजारों के बीच की क्षमता में अंतर के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि चीन की तरह भारत में भी क्षमता है।चीन ने मनोरंजन इंडस्ट्री में बड़ा निवेश किया है। उन्होंने कई स्क्रीन बनाई हैं और यही कारण है कि कारोबार बढ़ गया है। मुझे लगता है कि अगर हम भारत में कई और थिएटरों का निर्माण करते हैं तो यहां भी मनोरंजन और फिल्म इंडस्ट्री में उसी प्रकार की वृद्धि होगी।"
 

:

aamir khanChinadangal

loading...