main page

स्नैपचैट के सीईओ पर ट्वीट करने के बाद उड़ा अदनान सामी का मजाक

Updated 18 April, 2017 12:13:24 PM

स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के कथित तौर पर भारत को गरीब देश कहे जाने पर भारतीयें भड़क गए है।

मुंबईः स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के कथित तौर पर भारत को गरीब देश कहे जाने पर भारतीयें भड़क गए है। स्नैपचैट के सीईओ के इस बयान का समर्थन बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने भी किया, लेकिन इस मामले में भारत का समर्थन करना अदनान को काफी महंगा पड़ा। जब अदनान सामी ने भी स्नैपचैट को अनइन्सटॉल करने की कोशिश की तो यह दाव उन पर उल्टा पड़ गया। दरअसल, भारत के प्रति देशप्रेम दिखाने पर अदनान सामी को पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा।

Bollywood Tadka

बता दें कि जब अदनान ने अपने फोन से स्नैपचैट अनइन्सटॉल किया तो इस बात की घोषणा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से की। अदनान के ऐसा लिखते ही उन पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने एक के बाद एक हमलावर ट्वीट्स करना शुरू कर दिए। जहां एक और पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वहीं उनके कई फैन्स उनके सपॉर्ट में भी ट्वीट करते दिखे। टि्वटर पर #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat मुहिम छिड़ जाने के बाद कई भारतीय नागरिकों ने इस एप्लिकेशन को अनइन्सटॉल कर दिया और इसकी रेटिंग गिरनी शुरू हो गई।  

 

Bollywood Tadka

:

snapchat CEOAdnan Samitweet

loading...