main page

जानिए तीन तलाक खत्म होने पर क्या बोले अमिताभ बच्चन

Updated 24 August, 2017 02:29:25 PM

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया है।

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर बैन के फैसले को लेकर मुस्लिम वर्ग की महिलाएं में जश्न का माहौल बन गया है। ना सिर्फ आम लोग बल्कि सैलेब्रिटी भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सराहनीय कदम बता रहे हैं। इस पर एक्टर अमिताभ बच्चन का कहना है कि तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते।

Bollywood Tadka

आगे वह कहते है कि 'समाज में महिलाएं जिस तरह से पाबंदियों का सामना करती हैं, यह देखकर उन्हें दुख होता है। लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह होना होता है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किए जाएं। मुझे उनके लिए दुख होता है। वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए वर्षों से प्रचलित सामाजिक नियमों को तोड़ती हैं …वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है।'


 

:

amitabh bachchanKaun Banega CrorepatiTriple Talaq

loading...