main page

गोल्डन ग्लोब: ‘ब्वॉयहुड’ बेस्ट मोशन पिक्चर

Updated 13 January, 2015 12:25:34 PM

लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित 72वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में ‘ब्वॉयहुड’ फिल्म ने बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) पुरस्कार जीता।

लॉस एंजेलिस: लॉस एंजेलिस में रविवार रात आयोजित 72वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में ‘ब्वॉयहुड’ फिल्म ने बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा) पुरस्कार जीता। ‘ब्वॉयहुड’ के निर्देशक रिचर्ड लिंकलेटर सहित फिल्म की पूरी टीम गोल्डन ग्लोब पुरस्कार लेने मंच पर पहुंची। रिचर्ड ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक (मोशन पिक्चर्स) का पुरस्कार जीता है।

बेस्ट मोशन पिक्चर श्रेणी में ‘फॉक्सकैचर’, ‘द इमिटेशन गेम’, ‘सेल्मा’ और ‘द थ्योरी ऑफ ऐवरीथिंग’ फिल्म भी नामांकित हुई थी। बेस्ट मोशन पिक्चर (कॉमेडी) के लिए ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ ने पुरस्कार जीता है। इस श्रेणी में ‘बर्डमैन’, ‘इंटू द वुड्स’, ‘प्राइड’ और ‘सेंट विनसेंट’ भी नामांकित की गई थीं।

 
:

BoyhoodGolden Globe Awards 2015best motion picturecomedyEntertainment news

loading...