main page

'चार साहिबजादे' ने जीता सर्वोत्तम एनीमेशन फिल्म पुरस्कार

Updated 16 January, 2015 11:23:10 AM

फिल्म 'चार साहिबजादे' एक 3डी एनीमेशन फिल्म है, जिसमें सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह और उनके चार बेटों की शहादत....

मुंबई: फिल्म 'चार साहिबजादे' एक 3डी एनीमेशन फिल्म है, जिसमें सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह और उनके चार बेटों की शहादत की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को सर्वोत्तम एनीमेशन फिल्म का स्क्रीन पुरस्कार से नवाजा गया है।  

आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी इतिहास के पन्नों से उठाई गई है। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया। क्योंकि 3डी एनीमेशन में बनी यह एनिमेटेड फिल्म तकनीकी तौर पर बेहद अच्छी है। 

 
:

CHAAR SAHIBZAADEAWARDBEST ANIMATION FILMEntertainment news

loading...