main page

सोशल मीडिया पर आसाराम और पीएम मोदी की तस्वीर देख भड़के फरहान अख्तर

Updated 25 April, 2018 08:20:04 PM

जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी करार दिया है। अदालत के इस फैसले के साथ ही ..

मुंबईः जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी करार दिया है। अदालत के इस फैसले के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह के एक्‍शन-रिएक्‍शन आने लगे। इस बीच एक्‍टर फरहान अख्‍तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम का फोटो शेयर करने वालों की फटकार लगाई है। दरअसल कई लोग एक पुराने कार्यक्रम में पीएम मोदी और आसाराम की साथ की तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
Bollywood Tadka
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तो अब आसाराम को नाबालिग के साथ बलात्कार का दोषी मान लिया गया है। गुड। अब लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीरें शेयर करना बंद कर देना चाहिए।


बता दें इंटरनेट पर एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें देश के पीएम मोदी और आसाराम एक साथ है। बेशक फरहान ये सब खुद को सुर्खियों में लाने के लिए कर रहें हो। पर बता दें ये वीडियो इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है।

:

asaramcase verdictfarhan akhtarpm modibollywood

loading...