main page

फिल्म की शूटिंग के लिए हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार

Updated 19 May, 2018 02:06:01 AM

करीब साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एशिया के सबसे ऊंचे गांव ...

मुंबईः करीब साढ़े चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एशिया के सबसे ऊंचे गांव कौमिक की दिलकश वादियां अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट पहली बार स्पीति घाटी के कौमिक गांव का रुख कर रही है।

‘केसरी’ फिल्म के दृश्य फिल्माने के लिए अक्षय कुमार शुक्रवार को चॉपर से काजा पहुंचें। यहां एशिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित बौद्ध मठ में भी फिल्म की शूटिंग होगी। घाटी में पहुंचने पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का स्पीतिवासियों द्वारा पारंपरिक स्वागत किया गया। शुक्रवार को चौपर द्वारा स्पीति के काजा हैलीपैड में उतरते ही स्पीतिवासियों ने अपने स्टार कलाकार को गले लगा लिया। चीन सीमा के साथ सटी स्पीति घाटी में मिले प्यार तथा महिलाओं, युवाओं और लोगों के भारी उत्साह को देख अक्षय कुमार भावुक हो उठे।
Bollywood Tadka
वह स्पीति घाटी के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में हिंदी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग को लेकर स्पीति पहुंचे हैं। दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखने वाली स्पीति घाटी में फिल्म यूनिट की दस्तक से रौनक आ गई है। एशिया के सबसे ऊंचे बौद्ध मठ को शूटिंग के चलते सजाया गया है।

:

akshay kumarJ and Kkesarifilm shooting

loading...