main page

लाइव कंसर्ट में हुआ बम धमाका, सहमी एरियाना ग्रैंडे

Updated 23 May, 2017 12:53:48 PM

अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रैंडे का ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था।

लंदन: अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रैंडे का ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था। इस दौरान बम धमाके ने दहशत मचा दी। बम धमाके में 20 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस कंसर्ट में 20000 लोग सिंगर ग्रैंडे की परफॉर्मेंस देखने के लिए मौजूद थे। धमाके पर दुख जताते हुए एरियाना ग्रैंडे ने ट्वीट किया और कहा सो सो सॉरी..मैं पूरी तरह टूट चुकी हैं।एरियाना ग्रैंडे यूं तो एक फैमस सिंगर हैं, लेकिन सिंगर के साथ-साथ वो एक एक्ट्रैस भी हैं।

बता दें कि सोमवार रात ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में कंसर्ट चल रहा था। पुलिस के मुताबिक रात 10.35 बजे उन्हें धमाकों की कॉल मिली। कंसर्ट में शामिल होने के लिए 20000 के करीब लोग आए हुए थे। इसी दौरान वहां धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एरिना की टिकट खिड़की के पास हुआ। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थान पर एक संदिग्ध उपकरण रखा हुआ था। 

:

Ariana Grandebomb blastlive concert

loading...