main page

ब्रिटिश एक्टर रोजर मूर की हुई मौत

Updated 24 May, 2017 09:29:12 AM

ब्रिटिश एक्टर रोजर मूर का निधन हो गया है।

लंदन: ब्रिटिश एक्टर रोजर मूर का निधन हो गया है। वह 89 साल के थे। रोजर मूर को कैंसर था। मूर की फैमिली ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। मूर दो बार भारत आए। इनकी ‘ऑक्टोपसी’ फिल्म का कुछ हिस्सा राजस्थान के उदयपुर में शूट किया गया था। 2005 में वो आखिरी बार बतौर यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर भारत आए थे। तब इस एक्टर ने यहां आयोडाइज्ड नमक के इस्तेमाल को लेकर कई अवेयरनेस प्रोग्राम्स में शिरकत की थी।

बता दें कि मूर की फैमिली ने कहा- उनका अंतिम संस्कार मोनेको में किया जाएगा। यहीं वो रहे और यही उनकी पसंदीदा जगह थी। मूर जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले तीसरे कलाकार थे। उनकी दो फिल्में बेहद मशहूर हुईं, ‘लिव एंड लेट डाइ’ और ‘द स्पाय हू लव्ड मी’। हालांकि, मूर खुद मानते थे कि फिल्में नहीं, बल्कि यूनिसेफ के एम्बेसडर के तौर पर चुना जाना उनका ज्यादा बड़ा अचीवमेंट था। फिल्मों से दूर होने के बाद उनका ज्यादातर वक्त चैरिटी में गुजरा। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से वो पब्लिकली नजर नहीं आए। 

:

Roger MooreJames Bond

loading...