main page

प्ररेणादायक कहानियां बयां करने का सिनेमा शानदार माध्यम : ऋतिक

Updated 24 August, 2017 09:44:47 AM

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का मानना है कि सिनेमा असल नायकों की कहानी बयां करने का सर्वेश्रेष्ठ माध्यम है। उनसे पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का मानना है कि सिनेमा असल नायकों की कहानी बयां करने का सर्वेश्रेष्ठ माध्यम है। उनसे पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर बातचीत की जा रही है।  कुमार पटना में आईआईटी प्रतिभागियों के लिए ‘सुपर 30’’ नाम से कोचिंग चलाते हैं। वह आईआईटी-जेईई के लिए मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। उन्होंने 2002 में इस कोचिंग की शुरुआत की थी।  


ऋतिक ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ अगर (ऐसी कहानियों को बयां) करने का मौका मिलता है तो यह अच्छा है। मेरे ख्याल से सिनेमा प्ररेणादायक और सशक्त कहानियों को बयां करने का शानदार माध्यम है। मैं अब भी उनपर (कुमार पर) पर फिल्म को लेकर चर्चा कर रहा हूं। यह औपचारिक नहीं है लेकिन जैसे ही होगा मैं आपको बताऊंगा।’’  फिल्म का नाम ‘‘सुपर 30’’ हो सकता है और यह कोङ्क्षचग के संस्थापक के तौर पर आनंद को मिली शौहरत को बताएगी।  

:

Hrithik Roshancinema

loading...