main page

सुनील ग्रोवर ने दी नोटबंदी पर अपनी राय...

Updated 21 December, 2016 10:33:42 AM

टेलीविजन और फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का मानना है कि ...

नई दिल्ली: टेलीविजन और फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का मानना है कि नोटबंदी सरकार का एक अच्छा फैसला है और सभी को उसमें अपना सहयोग देना चाहिए। नोटबंदी के फैसले पर जब उनसे पूछा गया कि क्या ये फैसला सही है तो उन्होंने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत ही अच्छा कदम है, हम सभी को इसका समर्थन करना चाहिए, इसमें मदद करनी चाहिए. इससे कालाधन व भ्रष्टाचार खत्म होगा और बैंकों में जितने भी रूपए आएंगे उससे लोगों को फायदा ही होगा। हां यह बात जरूर है कि लोगों को काफी परेशानियां आ रही हैं, मुझे भी आ रही हैं लेकिन दीर्घकालीन नजरिए से देखें तो यह बहुत ही अच्छा और सकारात्मक कदम है। हमलोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब देश की बात आती है तो हम देश के साथ खड़े हैं, हालांकि कलाकार के लिए सीमा का निर्धारण करना या कला को सीमा में बांधना बहुत ही मुश्किल है। कला के क्षेत्र में हम सीधे तौर पर दिल से बात करते हैं, सीधा लोगों की भावनाओं के साथ जुड़ते हैं। लेकिन मेरा कहना है कि दो देशों के बीच जो भी मुद्दे व मामले हैं, जो भी समस्याएं हैं उसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ये बातें सबसे पहले आती हैं।’’ सुनील का मानना है, ‘‘हम भारतीय पारिवारिक संस्कृति को बहुत मानते हैं और मानना भी चाहिए और उसी तरीके से हम जीते हैं. हमारा समाज मूल्य व सिद्धांत पर आधारित है और इन चीजों का हमलोग भी ख्याल रखते हैं। कोई भी चीज पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को नुकसान नहीं पहुंचा सकती, हमलोग इस मामले में काफी सावधानी बरतते हैं। लेकिन कई बार होता यह है कि लोग बेवजह चीजों का राजनीतिकरण कर देते हैं। इस वजह से कई चीजों को जानबूझकर छोड़ना पड़ता है जैसे धार्मिक मामलों को हम बहुत सोच समझकर छूते हैं। राजनीतिक विषय को भी हमलोग शायद ही कभी उठाते हैं।’’
:

demonetisationcooperatesunil grover

loading...