main page

सैनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल पर दिया मिर्जा का ताजा खुलासा चौंकाने वाला

Updated 07 December, 2017 08:07:10 PM

हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण में भारत की ओर से सद्भावना दूत नियुक्त हुई बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सैनिटरी नैपकिन को...

मुंबईः हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण में भारत की ओर से सद्भावना दूत नियुक्त हुई बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने सैनिटरी नैपकिन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि पीरियड्स में इस तरह के नैपकिन्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

इंटरव्यू के दौरान दीया ने बताया कि वो पीरियड्स के दौरान सैनिटरी नैपकिन्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। दीया ने कहा- वह उन सभी चीजों का इस्तेमाल करना बंद कर चुकी हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। दीया के अनुसार वैसे तो सैनिटरी नैपकिन महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है लेकिन इससे पर्यावरण बहुत प्रदूषित होती है। दीया ने कहा- पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए ही मैंने सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

 

दीया मिर्जा ने कहा, ‘हमारे देश में महिलाओं के लिए उपलब्ध सैनिटरी नैपकीन और डाइपर बहुत बड़े पैमाने पर पर्यावरण और वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं इसलिए मैं अपने मासिक धर्म के दिनों में सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना बंद कर चुकी हूं। एक एक्टर होने की वजह से मेरे लिए यह कहना बहुत जरूरी है क्योंकि हम सैनिटरी नैपिकन्स का प्रचार भी करते हैं। मुझे जब भी सैनिटरी नैपकिन के प्रचार का ऑफर आता है तो मैं साफ इनकार कर देती हूं।’

 

दीया ने कहा- अब मैं सिर्फ और सिर्फ 100 प्रतिशत प्राकृतिक रूप से नष्ट होने वाले बायोडिग्रेडबल नैपकिन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। हमारे देश में पहले भी महिलाएं पीरियड्स के दौरान कॉटन का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन अब नई तकनीक की वजह से ऐसी चीजें आ गई हैं जो पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाए। मैं लोगों से भी गुजारिश करती हूं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सुरक्षित बायोडिग्रेडबल नैपकिन का इस्तेमाल ही करें।’

 

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता के रोल में नजर आने वाली हैं। राजकुमार हिरानी संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है।

 

इसके साथ ही दीया ने कहा, 'मुझे शूटिंग करने में मजा आया, लेकिन यह घबराहट भरा भी था क्योंकि दो साल बाद मैं फिल्म के सेट पर मौजूद थी। पहले दिन की शूटिंग वाली सुबह बहुत ज्यादा घबराहट वाली थी, लेकिन सभी ने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया था।'

:

Diya Mirzasanitary napkinPeriodsbollywood

loading...