main page

ED ने शाहरुख खान को भेजा समन, पेश होने का दिया आदेश

Updated 21 July, 2017 09:57:57 AM

आईपीएल टी-20 क्रिकेट लीग से जुड़े फेमा के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय...

मुंबईः आईपीएल टी-20 क्रिकेट लीग से जुड़े फेमा के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता शाहरुख और कुछ अन्य को नोटिस जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर 73.6 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा का नुकसान हुआ था। शाहरुख को ये समन उनकी क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ से जुड़े एक मामले में फेमा कानून के उलंघन को लेकर जारी किया गया है। इस मामले में शाहरुख को 23 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है।

ये मामला ‘नाईट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के शेयरों को मॉरीशस की एक फर्म को मौजूदा रेट से भी कम दाम में शेयर बेचने का है। कम कीमत में शेयर बेचने से 73.6 करोड़ रुपए के घाटे की बात भी सामने आई थी।

 

बता दें कि शाहरुख खान को इस मामले में ईडी पहले दो बार नोटिस जारी कर चुकी है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज करवाया था। शाहरुख कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक हैं। उनके अलावा जूही चावला, गौरी खान और जूही के पति जय मेहता भी नाईट राइडर्स टीम में हिस्सेदार हैं।


 

:

Shahrukh KhanIPLT20bollywood

loading...