main page

फराह खान ने कंगना पर साधा निशाना, 'वुमन कार्ड खेलने से बाज आएं'

Updated 08 September, 2017 02:09:01 AM

मुंबई में एक टीवी शो के इवेंट पर आई फरहा खान से जब यह सवाल पूछा कि कंगना...

मुंबईः मुंबई में एक टीवी शो के इवेंट पर आई फरहा खान से जब यह सवाल पूछा कि कंगना की बात पर उनकी क्या राय है तो उन्होंने इस पर कोई बयान देने से साफ़ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह बेवजह एक और विवाद खड़ा नहीं करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि कंगना छोटे से शहर से आई हैं। उन्हें मौके मिले तो वह आज बड़ी स्टार बनी हैं। 

 

अपने नए टीवी शो 'लिप सिंग बैटल' के लॉन्च के दौरान फराह ने बिना रितिक और कंगना का नाम लिए कहा कि कंगना हमेशा वुमन कार्ड खेलना बंद करें, अगर यही सब कुछ रितिक ने किया होता तो लोग उनकी धज्जियां उड़ा देते। 

 

फराह खान ने कहा, 'मैं इस मामले में किसी का नाम नहीं लूंगी, किसी के बीच में नहीं पड़ना चाहती हूं लेकिन हर बार आप (कंगना) वुमन कार्ड ही खेलते हैं। मेरा हमेशा यह मानना है कि फेमनिज़म की बात बराबरी के लिए करनी चाहिए। मैं जब भी इस तरह का कोई मुद्दा देखती हूं तो मेरा नजरिया अलग होता है, ऐसे विवादों में मर्द की जगह औरत को और औरत की जगह मर्द को रख कर देखना चाहिए, इस तरह करने से मामले को समझना आसान हो जाता है। इस तरह के मामले में आपको बहुत ही साफ-सुथरे ढंग से काम लेना चाहिए।'

 

फराह आगे कहती हैं, 'सोचिए अगर इस किस्से में अगर मर्द (रितिक) ने औरत (कंगना) की तरह बोला होता तो आप उसका क्या हाल करते। अगर मर्द ने फोटो भेजे होते या यही सारी बातें मर्द ने की होती... तो लोग मर्द का जीना हराम कर देते। उस मर्द की धज्जियां उड़ा देते, आज उसको आप जेल भेज देते। अगर यह सब बातें एक मर्द के लिए स्वीकार नहीं है तो फिर एक औरत के लिए क्यों हो।'

 

महिला समस्याओं को खुद और समाज से जोड़ते हुए फराह ने कहा, 'पर्सनली मैंने कभी भी जेंडर को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं किया है। इस तरह के मामले में बेहद गंभीरता से काम लेना चाहिए क्योंकी बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं... जो सचमुच की महिला समस्याओं से जूझ रही होती हैं और इस तरह के शोर-शराबे के बीच महिलाओं की असल समस्याएं दब जाती हैं।'

:

Farah KhanKangana Ranauthritik roshanbollywood

loading...