main page

निहलानी के 48 कट के बावजूद भी 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' को मिली हरी झंडी!

Updated 16 August, 2017 05:23:39 PM

बॉलीवुड फिल्म ''बाबुमोशाय बंदूकबाज'' के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।  इस फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी FCAT ने पास कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में 8 माइनर कट हैं। शुरुआत में इस फिल्म को CBFC के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। मेकर्स को इन्होंने फिल्म में 48 कट लगाने के लिए भी कहा था। खासतौर से जिन सीन में अब्यूजिव लैंग्वेज है, उन्हें हटाने और इंटीमेट सीन को 80 प्रतिशत तक एडिट करने के लिए मेकर्स को कहा गया था।

बता दें कि इस फिल्म के पास होने के बाद डायरैक्टर कुशान नंदी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "पहलाज निहलानी के 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' को रोकने के बावजूद FCAT ने इसे 8 माइनर कट्स के साथ पास कर दिया है।" कुशान नंदी का ट्वीट, “FCAT clears #BabumoshaiBandookbaaz with 8 minor, voluntary cuts. Despite #PahlajNihalani ‘s last letter to stop it. See you on 25th August।”

:

Babumoshai BandookbaazNawazuddin Siddiqui

loading...