main page

'गुलजार' Birthday: तेरे बिना जिन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं...

Updated 18 August, 2017 07:16:32 PM

अपने शब्दों की जादूगरी से दुनिया भर के करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले गुलज़ार का आज...

मुंबईः अपने शब्दों की जादूगरी से दुनिया भर के करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले गुलज़ार का आज 83 वां जन्मदिन है! उन्होंने एक गीतकार, संवाद लेखक, पटकथा लेखक से लेकर एक डायरेक्टर तक की भूमिका में एक अमिट छाप छोड़ी है। लगभग 50 से भी ज्यादा सालों से गुलज़ार लगातार एक्टिव हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उनके पास बहुत काम हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को गर्व और सुकून करने के ढेरों मौके दिए। आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें!

 

गुलज़ार का जन्म 18 अगस्त 1936 में दीना, झेलम जिला, पंजाब, ब्रिटिश भारत में हुआ था, जोकि अब पाकिस्तान में है। उनके बचपन का नाम था- सम्पूर्ण सिंह कालरा। गुलज़ार अपने पिता की दूसरी पत्नी की इकलौती संतान हैं। उनके पिता का नाम माखन सिंह कालरा और मां का नाम सुजान कौर था। गुलज़ार के बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था। देश के विभाजन के समय उनका पूरा परिवार पंजाब के अमृतसर में आकर बस गया।

:

GulzarHappy birthdaybollywoodbirthday special

loading...