main page

Pics: B'Day पर देखें मधुबाला की ये तस्वीरें

Updated 14 February, 2017 05:27:48 PM

14 फरवरी 1933 में यानी ''वेलेन्टाइन्स डे'' पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा

मुंबई: 14 फरवरी 1933 में यानी 'वेलेन्टाइन्स डे' पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मधुबाला का जन्म हुआ था। मधु को 1942 में बाल कलाकार फिल्म 'बसंत' में काम करने का मौका मिला। फिल्म अभिनेत्री के रूप में पहचान निर्माता-निर्देशक केदार शर्मा की 1947 में प्रदर्शित फिल्म 'नीलकमल' से मिली।


बता दें कि वर्ष 1949 में बॉम्बे टॉकीज के बैनर तले बनी फिल्म 'महल' मधुबाला के सिने करियर में महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी फिल्मों ने मधुबाला को शोहरत की बुंलदियों पर पहुंचा दिया। उन्होंने किशोर कुमार से शादी की थी। 

अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाने वाली मधुबाला 23 फरवरी,1969 को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अाइए अाज हम उनके जन्मदिन पर उनकी कुछ खास तस्वीरें दिखाते हैं। डाले एक नजर 

:

BirthdayMadhubalaNeel Kamal

loading...