main page

तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' को लेकर मैं बहुत नर्वस थी : काजोल

Updated 27 June, 2017 10:18:44 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि शुरू में वह तमिल फिल्म ''वीआईपी 2'' में अभिनय को लेकर बहुत नर्वस थी। क्योंकि एक अलग भाषा में बोलना और उसमें अभिनय करना मुश्किल काम है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि शुरू में वह तमिल फिल्म 'वीआईपी 2' में अभिनय को लेकर बहुत नर्वस थी। क्योंकि एक अलग भाषा में बोलना और उसमें अभिनय करना मुश्किल काम है।  

सौन्दर्या रजनीकांत निर्देशित इस फीचर फिल्म में काजोल लंबे समय बाद धनुष के साथ नजर आयेगी। 1997 में आई फिल्म 'मिनसारा कनवू' के बाद ये यह उनकी दूसरी तमिल फिल्म है।  


अभिनेत्री ने कल रात संवाददाताओं को बताया, ''मैं फिल्म 'वीआईपी 2' साईन करने के बाद से ही काफी नर्वस थी। क्योंकि एक अलग तरह की भाषा में बोलना और अभिनय करना मुश्किल होता है। मुझे अब भी याद है कि जब राजीव :निर्देशक - मिनसारा कनवू: मुझे तमिल सीखने के लिए तीन पृष्ठ का होमवर्क देते थे और मैं हर रोज उस होमवर्क को पूरा करने में दो घंटे लगाती थी। यह मुझे बोर्डिंग स्कूल जैसा लगता था।''  काजोल ने कहा, ''मुझे नहीं पता था, कि अब आगे क्या करना है। मेरे दिमाग में एक अलग भाषा में बोलने और अभिनय करने को लेकर बहुत डर था। इन मिथकों को दूर करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। ये केवल एक तरह का फोबिया था। मुझे सबकी मदद से इसे दूर करने में मदद मिली। 'वीआईपी 2' में मेरा काम करने का अनुभव शानदार रहा।   इस अवसर पर धनुष भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे इस भूमिका के लिए काजोल की जगह किसी अन्य अभिनेत्री की कल्पना भी नहीं कर सकते।  उन्होंने कहा, ''काजोल बहुत विनम्र हैं और इन्होंने सब कुछ बहुत आसानी और पूरे विश्वास से किया। मुझे नहीं लगता कि ये इनसे बेहतर कोई और कर सकता था।''  

:

KajolVIP 2Dhanush

loading...