main page

शूटिंग के दौरान भंसाली पर हुए हमले पर बोली जया बच्चन

Updated 08 February, 2017 05:46:23 PM

जयपुर में संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा एक्ट्रैस जया बच्चन

मुंबई: जयपुर में संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा एक्ट्रैस जया बच्चन ने राज्य सभा में की। इस मामले को उठाते हुए जया ने कहा, "जिन लोगों को सियासी संरक्षण मिला है, वे कानून अपने हाथ में लेने लगे हैं। ऐसे लोग कानून-व्यवस्था का सम्मान भी नहीं करते। जो भंसाली के साथ जयपुर में हुआ फिल्म जगत को वह हमेशा झेलना पड़ता है। सरकार या तो मदद करती ही नहीं और अगर करे भी तो न के बराबर होती है।" 

उन्होंने आगे कहा, "फिल्म इंडस्ट्री रोजगार देती है। अगर यही होता रहा तो आय और रोजगार के अवसरों पर प्रभाव पड़ेगा। मुझे दुख है कि सरकार ने तो इस हमले की निंदा तक नहीं की। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।" 

गौरतलब है कि पिछले महीने संजय लीला भंसाली के जयपुर में बनाए हुए सैट पर जमकर विरोध हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ तक मारा दिया था।
 

:

Jaya BachchanSanjay Leela BhansaliRajya Sabha

loading...