main page

जब स्टेज पर चढ़ते-चढ़ते गिर गई एक्ट्रैस, ऐसी ही हुए कुछ अजीबो-गरीब किस्से

Updated 27 February, 2017 03:23:57 PM

89वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजिलिस में हुअा

मुंबई:  89वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजिलिस में हुअा। कई सालों से ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कुछ क्रेजी मोमेंट्स आते रहे हैं। कई एक्ट्रैसस एेसी ड्रैसस पहन कर अा जाती है जिसके कारण उन्हें कई बार उप्स मोमेंट्स का भी शिकार होना पड़ता है। जानिए ऐसे ही कुछ पलों के बारे में...

1.  जेनिफर लॉरेंस पहली बार 2013 में और फिर 2014 में लडख़ड़ाकर गिर पड़ीं, लेकिन फिर उठकर मुस्कराने भी लगीं। 

2. 1972 में संगीतकार माइकल लीग्रैंड को फिल्म समर ऑफ 42 के लिए संगीत के पहले ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया। 

3. 1986 में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पॉप गायिका और अभिनेत्री शेर विचित्र विदेशी कपड़े में नजर आईं। अफवाह है कि इसी कारण फिल्म 'मास्क' के लिए उनका नॉमिनेशन भी नहीं हुआ। 

4. 2000 में एंजेलिना जोली ने कैमरे के सामने भाई को खुलकर, मुंह से मुंह जोड़कर चूम लिया। 

5. 1996 के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सुपरमैन का किरदार निभाने वाले क्रिस्टोफर रीव्स के अचानक आने से पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। 

6.  हेली बेरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली एकमात्र अफ्रीकन अमेरिकन हैं। 

7.  जेनिफर लोपेज ने ऑस्कर समारोह में एक नहीं, बल्कि दो-दो बार काफी ग्लैमरस गाउन पहना। 

8. 1990 में फिल्म ड्राइविंग मिस डेजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर 80 वर्ष की जेसिका टेंडी ने इतिहास रच दिया।

:

89th Academy Awardsjennifer lawrenceOOPS MOMENT

loading...