main page

कमल हसन का बड़ा बयान, 'पॉलिटिक्स में लाना चाहता हूं बदलाव'

Updated 15 September, 2017 07:00:59 PM

पिछले कई महीने से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार अभिनेता कमल...

मुंबईः पिछले कई महीने से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार अभिनेता कमल हासन ने सस्पेंस खत्म कर ही दिया। कमल हासन ने कहा कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए।

 

बता दें कमल ने एक इंटरव्यू के दौरान लोगों से कहा था कि अगर वो उनके अनुसार काम न कर पाएं तो जनता उनके 5 साल पूरा होने का इंतजार न करें। उन्हें तुरंत बाहर निकाल दे। 

 

एक इंटरव्यू में हासन ने कहा, 'मैं राजनीतिक पार्टी बनाने के बारे में विचार कर रहा हूं, जो तमिलनाडु की राजनीति बदल सकती है। उन्होंने कहा कि मैं परेशानियों से तुरंत निजात दिलाने का वादा तो नहीं कर सकता, लेकिन बदलाव का वादा कर सकता हूं'।

 

उन्होंने कहा कि AIADMK से शशिकला को निकाला जाना एक अच्छा कदम रहा। हासन ने कहा कि वह काफी दिनों से उनको निकालने की वकालत कर रहे थे। हासन ने कहा कि उनको लगता है कि अब तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव लाया जा सकता है।

:

kamal hassanpoliticswill launchactorbollywood

loading...