main page

कमल हासन ने अपनी राजनीतिक यात्रा को दिया यह नाम...

Updated 26 January, 2018 01:21:07 AM

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कलाकार कमल हासन राजनीति में आने की तो घोषणा बहुत पहले ही कर चुके हैं। अब 21 फरवरी से उनका तमिलनाडु का दौरा शुरू होगा। इस यात्रा का नाम दक्षिण के गुजरे जमाने के सुपरस्टार और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की फिल्म ‘नालै नामधे’ के नाम पर रखा है। इस फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका अभिप्राय ‘कल हमारा है’।तमिल पत्रिका आनंद ...

मुंबईः दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कलाकार कमल हासन राजनीति में आने की तो घोषणा बहुत पहले ही कर चुके हैं। अब 21 फरवरी से उनका तमिलनाडु का दौरा शुरू होगा। इस यात्रा का नाम दक्षिण के गुजरे जमाने के सुपरस्टार और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की फिल्म ‘नालै नामधे’ के नाम पर रखा है। इस फिल्म में एमजीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका अभिप्राय ‘कल हमारा है’।तमिल पत्रिका आनंद विकटन में अपनी साप्ताहिक श्रृंखला इन्नुल मैयम कोंडा पुयल में हासन ने अपने स्तंभ को उप-शीर्षक दिया, ‘आदर्श गांव..कल हमारी यात्रा है। पूरी राजनीतिक योजना है।’

 

तमिलनाडु में राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा करने वाले हासन ने आज एक गांव को गोद लेने और शिक्षा, परिवहन और नागरिक सुविधाओं का खास ध्यान रखते हुए उसे एक आदर्श गांव बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया। दिग्गज कलाकार कमल हासन ने कहा था कि वह तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से शुरू करना चाहते हैं। यह हासन का भी गृहनगर है। अभिनेता ने कहा कि कलाम ने ‘अच्छे तमिलनाडु’ का सपना देखा था जो उनका भी सपना है। 

:

kamal hassan21 fabnamedtourbollywood

loading...