main page

15 साल पहले करण जौहर के पिता का सपना अब हुआ पूरा, पोस्टर रिलीज, लीड रोल में नजर आएंगे ये बड़े सितारे

Updated 18 April, 2018 12:54:48 PM

फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी कि जिस फिल्म की वह 15 साल पहले प्लानिंग कर रहे थे उस फिल्म का आज पोस्टर रिलीज हो गया हैं। इस फिल्म की प्लानिंग करण अपने पिता यश जौहर के साथ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम ''कलंक'' है। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे।

मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी कि जिस फिल्म की वह 15 साल पहले प्लानिंग कर रहे थे उस फिल्म का आज पोस्टर रिलीज हो गया हैं। इस फिल्म की प्लानिंग करण अपने पिता यश जौहर के साथ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का नाम 'कलंक' है। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। 

 

Bollywood Tadka

 

बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही मेें इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया हैं। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरैक्ट करेंगे इससे पहले अभिषेक ने 'टू स्टेटस' को डायरैक्ट किया था। करण ने बताया कि ये उनके लिए ये बहुत ही इमोशनल जर्नी है। करन जौहर ने इस फिल्म को लेकर जारी बयान में कहा, ''ये आइडिया करीब 15 साल पहले आया था। इस फिल्म की प्री-प्रोडक्शन मेरे पिता ने शुरू की थी। ये फिल्म अभिषेक वर्मन के हाथों में सौपकर मुझे खुशी हो रही है।'' 

पहले इस फिल्म का नाम 'शिद्दत' था लेकिन कुछ समय बाद करण ने इससे इंकार कर दिया। इस फिल्म में बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी नज़र आने वाली थीं। लेकिन  उनकी मौत के बाद इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया। कुछ समय पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर माधुरी के साथ उनकी तस्वीर शेयर करते हुए खुशी प्रकट की थी।

 इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार स्टुडियो और नाडियावाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहें हैं। साजिद नाडिया वाला ने कहा, ''18 अप्रैल 2014 को 'टू स्टेट्स' फिल्म रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रैल 2019 को 'कलंक' की शुरूआत हुई है।मैं धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टुडियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।''

:

karan JoharMadhuri DixitSanjay DuttkalankAlia BhattAditya Roy Kapur

loading...