main page

कठुआ गैंगरेप के खिलाफ बॉलीवुड के तेवर तल्ख, तापसी बोलीं- अपराध को बना रखा है मजाक

Updated 13 April, 2018 10:13:52 PM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या के तीन महीने बाद इस मामले को लेकर देशभर में माहौल गर्म है। न सिर्फ राजनितिक पार्टियां, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कठुआ की निर्भया के लिए न्याय की मुहिम चल रही है। सभी सेलिब्रिटीज...

मुंबईः जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या के तीन महीने बाद इस मामले को लेकर देशभर में माहौल गर्म है। न सिर्फ राजनितिक पार्टियां, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कठुआ की निर्भया के लिए न्याय की मुहिम चल रही है। सभी सेलिब्रिटीज लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह इस मुहिम से जुड़े और बच्ची को इंसाफ दिलाएं।

इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। इसका असर देश के दूसरे हिस्सों पर भी नजर आ रहा है। बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। 2016 में आई पिंक में एक यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की का किरदार निभाने वाली तापसी पन्नू ने भी कठुआ गैंगरेप मामले पर तीखा सवाल किया है।

तापसी ने ट्वीट में लिखा, ''तो अब देश में रेप धर्म के आधार पर होने लगे हैं। मौजूदा हालात को देखकर तो ऐसा ही लगता है। क्या हम एक दूसरे पर निर्लज्ज होकर उंगली उठाना बंद नहीं कर सकते, हम सबको ये मानना होगा कि पूरे देश ने इस घृणित अपराध को मजाक बना दिया है।''
 

:

taaosee pannukathua rape murder casebollywoodjustice

loading...