main page

आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी सोशल मीडिया और स्मार्टफ़ोन को लेकर मां-बाप की ये 13 मज़ेदार बातें

Updated 18 April, 2018 03:27:15 PM

साइन्स और टेक्नोलॉजी के बदलते परिवेश में पुरानी पीढ़ी के लोग, युवा पीढ़ी के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर कर रहे हैं। आज का दौर सोशल मीडिया और स्मार्टफोन्स का दौर है। ऐसे में क्या युवा, क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग सभी इसके इसके ही होकर रह गए हैं। छोटे से छोटे बच्चे को सोशल मीडिया के बारे मे

मुंबई: आज के दौर में इंटरनेट लोगों के लिए एक जरुरत बन गई हैं। छोटे बच्चों से लेकर बुढ़ों तक हर किसी को इंटरनेट के बारे में जानकारी है। फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जो सिर्फ़ युवाओं तक ही सीमित हुआ करते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को iPhone चाहिए होता है। आज हम आपके लिए ले आए हैं वो मजेदार सवाल जिनको पढ़कर आ अपनी हंसी नही रोक पाएंगे। 

Bollywood Tadka

1. बेटा ये फ़ेसबुक में अकाउंट खुलवाने के पैसे लगते हैं क्या?

Bollywood Tadka

2. बेटी क्या मैं फ़ेसबुक पर हिंदी में मैसेज कर सकती हूं?


Bollywood Tadka

3. तेरी लखनऊ वाली मासी का नंबर व्हाट्सएप्प पर क्यों नहीं दिख रहा है?

Bollywood Tadka

4. बेटा तूने अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में मेरी फ़ोटो क्यों नहीं लगायी?

Bollywood Tadka

5. मम्मी के व्हाट्सएप्प प्रोफ़ाइल पर पापा की डीपी और पापा की प्रोफ़ाइल पर मम्मी की डीपी लगी होगी।

Bollywood Tadka

6. बेटा तेरे पापा ने चैट में LOL बोला है, इसका क्या मतलब होता है?

Bollywood Tadka

7. बेटा फ़ेसबुक पर तेरी मासी की फ़ोटो पर कमेंट्स कैसी करूं?

Bollywood Tadka

8. बेटे की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल चेक करना, कि कितनी लड़कियां हैं?

Bollywood Tadka

9. फ़ेसबुक पर बार-बार बेटी को मैसेज करके अपनी दूर की सहेली के बेटे की फ़ोटो देखने को बोलना।

Bollywood Tadka

10. फ़ेसबुक पर धार्मिक ट्रिप की फ़ोटो डालना और हर फ़ोटो में बच्चों को टैग करना।

:

QuestionSocial MediaMom and Dad

loading...