main page

भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए : शत्रुघ्न सिन्हा

Updated 20 July, 2017 03:28:29 PM

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। शत्रुघ्न ने व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, “ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी। मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा।”

उन्होंने कहा, “कई कलाकारों के बेटे और बेटियां हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि अगर किसी कलाकार के बच्चों में प्रतिभा और कौशल है तो हमें उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें उद्योग में उनकी प्रतिभा के बगैर मौका दे रहे हैं। यह सब उनकी प्रतिभा, जुनून, फिल्मों के परिणाम और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।”
 

:

shatrughan sinhaSonakshi sinhanepotism

loading...