main page

नेटफ्लिक्स ने ‘बाहुबली’ के राइट्स खरीदे इतने करोड़ में!

Updated 17 August, 2017 12:44:31 PM

: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने 1700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

मुंबई: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने 1700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अभी तक रिलीज हुई बॉलीवुड की कोई भी फिल्म बाहुबली के हिंदी वर्जन के बराबर तक की कमाई नहीं कर पाई है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने बहुत बड़ी राशि में अपने राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने बाहुबली के दोनों पार्ट बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कनक्लूजन के राइट्स खरीद लिए हैं।

Bollywood Tadka

इस डील को 4 मिलियन डॉलर यानी की करीब 25.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। नेटफ्लिक्स की कम्यूनिकेशन वाइस प्रेसिडेंट जेसिका ली ने कहा है कि जहां तक कंटेट की बात है तो हम भारत में अपना निवेश दोगना कर रहे हैं ताकि मौलिक कंटेट का भंडार तैयार कर सकें जो कंज्यूमर के बड़े वर्ग को प्रभावित करे। जिसमें कंज्यूमर की व्यापक अभिरुचियां पूरी हो सकें। इस डील के साथ ही बाहुबली 192 देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। शोभू यारलाग्दा जोकि अर्का मीडियावर्क्स के को-फाउंडर और सीईओ हैं उन्होंने कहा- हम नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। हर बाजार तक पहुंचना मुमकिन नहीं है लेकिन इस डील के बाद बाहुबली 192 देशों तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी।

:

NetflixBahubaliss rajamouli

loading...