main page

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मांग- पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करे बॉलीवुड

Updated 22 February, 2018 03:24:28 PM

राज्य मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन की मांग करते हुए कहा, फिल्म ''ऐ दिल है मुश्किल'' के रिलीज के वक्त में यह कहा गया था कि पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं दिया जाएगा, लेकिन वक्त के साथ इस वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है। अब वह वक्त आ गया है जब हमें एक स्टैंड लेना चाहिए और पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

मुंबई: राज्य मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन की मांग करते हुए कहा, फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के वक्त में यह कहा गया था कि पाक कलाकारों को भारत में काम नहीं दिया जाएगा, लेकिन वक्त के साथ इस वादे पर अमल नहीं किया जा रहा है। अब वह वक्त आ गया है जब हमें एक स्टैंड लेना चाहिए और पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।' आगे उन्होंने यहां तक कहा कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और न्यूज चैनल्स पर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की खबरें। इसके साथ ही सुप्रियो ने फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के निर्माताओं से एक गाने से राहत फतेह अली खान की आवाज़ को हटाने की मांग की है।


 

:

Pak artistsBollywoodBabul Supriyo

loading...