main page

परिवार पापाराजी संस्कृति को स्वीकार कर चुका है : शाहरुख

Updated 21 July, 2017 09:37:49 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि पहले उनका परिवार पापाराजी संस्कृति से असहज महसूस करता था लेकिन अब वे इसे अपनी जिंदगियों का हिस्सा मानते हैं।

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि पहले उनका परिवार पापाराजी संस्कृति से असहज महसूस करता था लेकिन अब वे इसे अपनी जिंदगियों का हिस्सा मानते हैं। शाहरुख ने कहा,  ‘‘(तस्वीरें खींचा जाना) स्टारडम का हिस्सा है, जिसे हम सब स्वीकार कर चुके हैं।’’

पिछले महीने वायरल हुए एक वीडियो में शाहरुख की बेटी सुहाना (17) एक थिएटर के भूतल में एक एलिवेटर का दरवाजा खुलने का इंतजार करते समय फोटोग्राफर्स से बचने की कोशिश में बेहद असहाय और असहज महसूस कर रही थीं।
शाहरुख ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बच्चे इस आडंबर की स्थिति में बेहद अजीब महसूस करते हैं। मैं जब भी किसी सार्वजनिक स्थान पर जाता हूं, मैं उन्हें अपने साथ नहीं ले  जाता। मेरी पत्नी, मेरे बच्चे मेरे साथ नहीं आते। मैं समारोहों में अकेले जाता हूं।’’ शाहरुख ने कहा कि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए उन्हें कुछ कदम उठाने पड़े।

:

ParrijiShahrukh KhanFamily

loading...