main page

सुशांत और कृति की फिल्म 'राब्ता' फंसी कॉपीराइट विवाद में, 1 जून को होगा फैसला

Updated 27 May, 2017 01:21:09 AM

फिल्म निर्माण कंपनी गीता आर्ट्स के संस्थापक और निर्माता अल्लू अरविंद ने सुशांत सिंह राजपूत...

मुंबईः फिल्म निर्माण कंपनी गीता आर्ट्स के संस्थापक और निर्माता अल्लू अरविंद ने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘राब्ता’ की रिलीज पर रोक लगने के लिए अदालत में याचिका दायर की है। इस फिल्म पर फिल्म ‘मगधीरा’ की कहानी चुराए जाने का आरोप है। अरविंद ने दावा किया है कि ‘राब्ता’ की कहानी उनकी तेलुगू फिल्म ‘मगधीरा’ से काफी मिलती-जुलती है।

अरविंद ने अपने बयान में कहा, “हम लोगों को सूचित करते हैं कि हम (गीताआर्ट्स).. फिल्म ‘मगधीरा’ के मूल निर्माता ट्रेलर और प्रचार सामग्री सहित विभिन्न स्रोतों के जरिए मिली जानकारी के आधार पर यह मानते हैं कि हिंदी फिल्म ‘राब्ता’ कॉपीराइट नियम का उल्लंघन कर पुनर्निर्मित की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए उन्होंने हैदराबाद की एक अदालत में याचिका दाखिल की है। अरविंद के मुताबिक, “हैदराबाद सिविल कोर्ट ने ‘राब्ता’ के निर्माताओं को नोटिस भेजा है और इस मामले पर एक जून को फैसला होगा कि ‘राब्ता’ रिलीज होगी या नहीं।”

निर्देशक एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण अभिनीत फिल्म ‘मगधीरा’ दो ऐसे प्रेमियों की कहानी है, जो अगले जन्म में मिलते हैं। दिनेश विजान निर्देशित फिल्म ‘राब्ता’ भी दो प्रेमियों के अगले जन्म में मिलने की कहानी है।

'मगाधीरा' और 'राब्ता' की कहानी की समानता पर 'राब्ता' के निर्देशन दिनेश विजन ने एक खबर से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म 'राब्ता' की कहानी एक अलग कहानी है जो पूर्वजन्म पर आधारित हैं। हमारी फिल्म का 'मगाधीरा' की कहानी से कोई लेना-देना नहीं, दोनों फिल्मों में सिर्फ यह समानता है कि दोनों ही पूर्वजन्म से संबधित लव स्टोरीज हैं। बाकी सब अलग है।' अब हैदराबाद कोर्ट 1 जून को निर्णय लेगी कि फिल्म 9 जून को रिलीज होगी या नहीं।

गौरतलब है कि जे स्टार ने टी सीरीज कंपनी पर बिना उनकी सहमति के सिंगर के मशहूर गाने ना ना ना ना को राब्ता के प्रमोशनल वीडियो के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। फिल्म से मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड हाल ही में रिलीज किया गया और इसने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इससे पहले इसी गाने को जे स्टार पंजाबी में लेकर आए थे। जिसे कि लोगों ने काफी पसंद किया था। पंजाबी सिंगर ने फेसबुक पर बताया कि उनकी आज्ञा के बिना फिल्म में गाने का इस्तेमाल किया गया है।

:

RaabtaCopyright caseLegal actionsBollywood

loading...