main page

'रागदेश' की स्क्रीनिंग होगी राष्ट्रपति भवन में!

Updated 23 July, 2017 10:02:49 AM

फिल्म ‘रागदेश’ की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की जा रही है।

मुंबई: फिल्म ‘रागदेश’ की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की जा रही है। ये फिल्म आजाद हिंद फौज को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी है। कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आजाद हिंद फौज के तीन अधिकारियों के ‘रेड फोर्ट ट्रायल’ पर आधारित है।

गुरदीप ने एक बयान में कहा, “यह बिल्कुल उचित है कि राज्यसभा टीवी द्वारा निर्मित फिल्म की पहली स्क्रीनिंग भारत के राष्ट्रपति के लिए की जाए। हम सौभाग्यशाली और आभारी हैं कि राष्ट्रपति ने हमारी इच्छा स्वीकार की।”

इसे लेकर मोहित भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बेहद खास लम्हा है। मैं नहीं जानता कि मुझे राष्ट्रपति से उनके घर पर मुलाकात का मौका फिर कब मिलेगा। मैने अपने माता-पिता को भी आमंत्रित किया है। वहां कुणाल, तिग्मांशु और निर्माता भी होंगे। अमित इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह लंदन में हैं।”‘रागदेश’ 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी।

:

raag deshScreening

loading...