main page

आखिर क्यों लगता है सलमान की मां को उनकी ड्राइविंग से डर, जानिए वजह

Updated 24 June, 2017 01:12:04 PM

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ''ट्यूबलाइट'' कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। खबरों के मुताबिक फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। सलमान के साथ उनकी मां सुशीला चरक यानी सलमा खान भी इसकी प्रोड्यूसर हैं। वैसे, साल 2009 में मां-बेटे एक इंटरव्यू के लिए भी साथ आए थे। इस दौरान सलमा ने सलमान के ड्राइविंग स्किल्स पर सवाल उठाए थे।

Bollywood Tadka

बता दें कि इंटरव्यू में सलमा ने कहा था, "जब सलमान ड्राइव कर रहे होते हैं तो मैं उनेक साथ नहीं बैठती।" इस दौरान सलमान ने बीच में बात काटते हुए सवाल किया था, "मम्मा जब मैं ड्राइविंग कर रहा होता हूं तो आप मेरे साथ क्यों नहीं बैठतीं। आप मेरी ड्राइविंग के बारे में गलत इम्प्रेशन दे रही हैं।" तब सलमा ने जवाब दिया था, "नहीं, ऐसा नहीं है। सलमान को ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पसंद नहीं है। वे इधर से उधर जिग-जैग टाइप की गाड़ी चलाते हैं तो मुझे चक्कर आते हैं।" फिर सलमान ने कहा था, "आपको पता है कि मुझ पर एक एक्सीडेंट केस है और यह शो पर कहने के लिए सही बात नहीं है। जब कभी वे मेरे बगल वाली सीट पर बैठती हैं तो राम राम जपना शुरू कर देती हैं। यहां तक कि सोहेल और अरबाज के साथ भी उनका यही हाल होता है।"


Bollywood Tadka

:

salman khanSushila CharakBollywood

loading...