main page

Video: 'ऐसे 1 हजार रु का छुट्टा ढूढ़ रही हैं कैटरीना', बाकि स्टार्स ने भी किया ये काम

Updated 09 November, 2016 04:56:20 PM

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए और एक हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए और एक हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से ही यह सोशल मीडिया की टॉप ट्रेंडिंग खबर बन गई है। हालांकि कुछ लोगों ने सरकार द्वारा नोट बदलने के लिए दी गई समय-सीमा को कम बताया लेकिन सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। कई लोगों ने इसे काले धन के खिलाफ सरकार की जोरदार कार्रवाई की। सोशल मीडिया में लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने कैटरीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा उन्हें एक हजार रुपए का छुट्टा ढूढते दिखाया गया है। कुछ लोग पुरानी करेंसी की फोटो को श्रद्धांजलि देते नजर आए। कैटरीना के साथ-साथ अमिर खान और अक्षय कुमार भी इसी तरह पैसों को उड़ाते दिख रहे है। इनकी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही है। 

आपको बता दें कि नोट बंद करने के फैसले के बाद ट्विटर पर #BlackMoney, Rs 500 और Surgical Strike ट्रेंड कर रहा है।

‏@YesIamSaffron :इस बीच @ArvindKejriwal का कहना है, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हमने तो "कालाधन" @ashutosh83B को पार्टी फंडिंग का माध्यम बनाया है।
‏@Troll_Cinema : यह मोदी हैं। बोल्ड, इमानदार और महान आदमी।
@KyaUkhaadLega :जर्नलिस्ट - सर आपके पास ब्लैक मनी है?
केजरीवाल- मैं तो छोटा आदमी हूं जी, चाहे तो चेक कर लो, सिर्फ 10 के नोट मिलेंगे।

:

social mediareactionnew currencyKatrina KaifAamir KhanAkshay Kumar

loading...