main page

फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ ने तोड़ी अश्लीलता की हदें, सेंसर में अटकी

Updated 24 February, 2017 02:01:13 AM

सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को इसके यौन दृश्यों और अपमानजनक शब्दों की...

मुंबई: सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को इसके यौन दृश्यों और अपमानजनक शब्दों की वजह से प्रमाणित करने से मना कर दिया है। फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने इस फैसले को ‘महिलाओं के अधिकार पर हमला’ कहा है। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह ने भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में देश के एक छोटे शहर की अलग उम्र की चार महिलाओं के जीवन को दिखाया गया है, जिसमें वे कई तरह की आजादी की तलाश करती हैं।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के निर्माता प्रकाश झा को दिए गए पत्र की प्रति में कहा गया है कि ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ फिल्म की कहानी महिला केंद्रित और जीवन के बारे में उनकी कल्पनाओं पर आधारित है। इसमें लगातार यौन दृश्य, अपमानजनक शब्दों, अश्लील ऑडियो और समाज के एक खास तबके प्रति एक थोड़ी संवेदनशील है। इस वजह से फिल्म को अस्वीकृत किया जाता है।

 

:

Lipstick Under My burqaCensor Boardkonkana Sen Sharma and Ratna Pathakfilm director Alnkrita Srivastava

loading...