main page

CONFIRM: बोन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ीत है ये एक्टर

Updated 11 September, 2017 04:25:11 PM

एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट टॉम ऑल्टर बोन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ीत है।

मुंबई: एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट टॉम ऑल्टर बोन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ीत है। उनके बेटे जैमी ऑल्टर ने कन्फर्म किया है उनके पिता को बोन कैंसर हैं। पिछले साल सितंबर में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसकी वजह से टॉम ने अपना स्टेज शो तक कैंसिल कर दिया था। इसी के बाद से ही वे बीमार रहने लगे। पिछले एक हफ्ते से वो काफी बीमार थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

Bollywood Tadka

मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज होने के एक सप्ताह बाद ऑल्टर की फैमिली की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई कि उन्हें बोन कैंसर है और वो चौथे स्टेज पर पहुंच गए है। 67 साल के टॉम को स्क्वॉमस सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल सितंबर में उन्हें सिंगर केएल सहगल पर आधारित एक प्ले करना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें शो कैंसिल करना पड़ा था। प्ले राइटर सय्यैद आलम, जिन्होंने टॉम के साथ काम किया है, का कहना है कि हम सभी उनके दुआ कर रहे हैं कि वे जल्दी ठीक हो।

Bollywood Tadka

:

Tom AlterBone Cancer

loading...