main page

अपनी बोल्ड इमेज से छुटकारा पाना चाहती थी सिल्क स्मिता, आज भी रहस्य है उनकी मृत्यु

Updated 03 December, 2017 12:29:36 AM

अपनी बोल्ड इमेज के कारण मशहूर रहीं दक्ष‍िण की अभिनेत्री सिल्क स्म‍िता के जिंदगी के कई राज आज भी ...

मुंबईः अपनी बोल्ड इमेज के कारण मशहूर रहीं दक्ष‍िण की अभिनेत्री सिल्क स्म‍िता के जिंदगी के कई राज आज भी अनसुलझे हैं। उन पर बनी फिल्म 'डर्टी पिक्चर' ने सिल्क की जिंदगी पर रोशनी डाली। सिल्क स्म‍िता 2 दिसंबर, 1960 को जन्मी थीं। जानिए उनकी जिंदगी की दिलचस्प कहानी।

Bollywood Tadka

सिल्क स्मिता को पॉपुलर करने का श्रेय एक्टर, डायरेक्टर और राइटर वीनू चक्रवर्ती को जाता है। इन्होंने ही विजयालक्ष्मी को सिल्क स्मिता बनाया।

Bollywood Tadka

सिल्क स्मिता पहले टच-अप आर्टिस्ट थीं. जो शूट के दौरान एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के मेकअप ठीक किया करती थीं।

Bollywood Tadka

सिल्क ने सदमा, जानी दोस्त और जीत हमारी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। अपने 17 साल के करियर में सिल्क स्मिता ने लगभग 450 फिल्मों में काम किया।

Bollywood Tadka

एकता कूपर की विद्या बालन स्टारर फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' को भी सिल्क स्मिता के जन्मदिन वाले दिन रिलीज़ किया गया था। आज इस फिल्म ने 6 साल पूरे कर लिये हैं। इतनी तरक्की पाने के बावजूद भी स्मिता ने अपनी जिंदगी से हार मान ली थी। इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिला कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ था कि उन्हें सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा था।

Bollywood Tadka

स्मिता के जाने से सभी लोग परेशान थे, लेकिन उनके खास दोस्त रविचंद्रन को एक चीज का अफसोस आज भी है।

:

silk smithaspecialbollywood

loading...