main page

जब प्यारेलाल वडाली के लिए पद्मश्री छोड़ने को तैयार हो गए थे बड़े भाई

Updated 09 March, 2018 01:47:54 PM

प्रसिद्ध सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वह काफी दिनों से बीमार थे और आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया हैं। बीमार चल रहे प्यारे लाल वडाली को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वडाली ब्रदर्स ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में बिखेरा हुआ था।

मुंबई: प्रसिद्ध सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वह काफी दिनों से बीमार थे और आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया हैं। बीमार चल रहे प्यारे लाल वडाली को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वडाली ब्रदर्स ने अपनी आवाज का जादू पूरी दुनिया में बिखेरा हुआ था। 

Bollywood Tadka

कुछ समय पहले ही प्यारेलाल जी अपने बड़े भाई के साथ कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा के शो पर अत‍िथ‍ि के रूप में गए थे। जहां दोनों भाइयों ने खूब हंसाया था। शो में बड़े भाई पूरनचंद वडाली ने बात करते हुए बताया था, " एक बच्चा कपिल जैसा था जो मुझे कहता कि पापा आपको बुलाया पिछले साल का, ये पिछले साल का चिट्ठी हैं तो आप लेने ही नहीं जाते वो पद्मश्री, लोग तो देखते है कि मुझे पद्मश्री मिले तो मैने कहा कि मुझे नहीं पता कि पद्मश्री क्या होता हैं और जब मैं पद्मश्री लेने गया तो मैने बोला कि ये अवॉर्ड दोनों भाइयों को दो, तो वह कहते हैं कि नहीं आप बड़े हो तो ये अापको ही मिलेगा। फिर मैने जवाब देते हुए कहा कि अगर आप इसे नहीं देंगे तो मैं भी नहीं लूंगा"

Bollywood Tadka

बता दें कि वडाली ब्रदर्स ने एक से बढ़कर एक सूफियाना नंबर्स गाए। दौर कोई भी रहा हो लेकिन उनका गाया ‘तू माने या न माने दिलदारा, असां तो तेनू रब मनया...’ हमेशा हिट रहा है। आज भी ये यू-ट्यूब पर खूब देखा और सुना जाता है। खासतौर पर युवाओं में उनका ये गीत बहुत पसंद किया जाता है।

Bollywood Tadka

:

ustad pyare lal wadali jideathpuran chand wadalikapil sharma

loading...