main page

‘जुरासिक वल्र्ड’ तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

Updated 23 July, 2015 05:46:56 PM

हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वल्र्ड’ दुनिया भर में 1.52 अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी

लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वल्र्ड’ दुनिया भर में 1.52 अरब डॉलर से ज्यादा कमाई कर इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस समय पहले और दूसरे नम्बर पर जेम्स कैमरन की ‘अवतार’ (2.79 अरब डॉलर) और ‘टाइटैनिक’ (2.18 अरब डॉलर) हैं।
 
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘जुरासिक वल्र्ड’ ने सुपरहीरो वाली फिल्म ‘द एवेंजर्स’ को पछाड़ते हुए इतिहास की तीसरी बड़ी फिल्म के पद पर कब्जा कर लिया। ‘जुरासिक वल्र्ड’ की निर्माता कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो ने इस फिल्म के जरिए दुनिया भर में पांच सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों की सूची में स्थान सुरक्षित कर लिया।
 
वर्ष 2015 से पहल यूनिवर्सल की किसी फिल्म ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था।
 
निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की ‘जुरासिक वल्र्ड’ हॉलीवुड फिल्म श्रृंखला ‘जुरासिक वल्र्ड’ की चौथी फिल्म है। फिल्म में क्रिस प्रैट, ब्राइस डालास हॉवर्ड और इरफान खान ने काम किया है।
:

Jurassic WorldHollywoodAvatarThe AvengersTitanic

loading...