main page

विद्या को पुरस्कार के लिए नामित नहीं होने का अफसोस नहीं

Updated 01 February, 2015 09:50:48 AM

फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के लिए हर किसी ने विद्या बालन के काम की तारीफ की, लेकिन फिल्म फेयर सहित कई महत्वपूर्ण अवार्ड के लिए विद्या को नामांकन नहीं मिला है।

मुंबई: फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के लिए हर किसी ने विद्या बालन के काम की तारीफ की, लेकिन फिल्म फेयर सहित कई महत्वपूर्ण अवार्ड के लिए विद्या को नामांकन नहीं मिला है। हालांकि फिल्म की निर्माता दीया मिर्जा ने इस पर हैरानी जताई, लेकिन विद्या को इसका कोई अफसोस नहीं है। वहीं दीया के साथ को उन्होंने खूबसूरत बताया।

60वें फिल्म फेयर अवाड्र्स का आयोजन शनिवार रात को होना है। इसके लिए फिल्म को किसी भी श्रेणी में नामांकन नहीं मिलने से निराश दीया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में विद्या के काम की तारीफ कई लेखों में की गई। लेकिन जब नामांकनों की बात आई तो उसकी उपेक्षा कर दी गई। क्यों?’’

वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा, ‘‘हम सभी को बुरा लग रहा है। हमें लगता है कि हमारा नामांकन होना चाहिए था, लेकिन मैं समझती हूं कि इसके लिए एक निर्णायक मंडल है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।’’

बकौल विद्या, ‘‘मुझे नामांकित नहीं होने का कोई अफसोस नहीं है। मैं अपने साथियों के साथ जश्र मनाने के लिए 60वें फिल्मफेयर अवाड्र्स समारोह में उपस्थित रहूंगी।’’

विद्या फिलहाल मोहित सूरी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ कर रही हैं, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और राजकुमार राव प्रमुख भूमिका में हैं।

:

Bobby jasoosDia MirzaVidya BalanBollywood news

loading...