main page

सोने की पिचकारी से बिग बी मनाएंगे होली!

Updated 06 March, 2015 11:03:20 AM

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक खास पिचकारी महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बनाई गई है। सबसे खास बात यह है कि पिचकारी सोने और पीतल से बनी है।

मुंबई: यूपी के मुरादाबाद जिले में एक खास पिचकारी महानायक अमिताभ बच्चन के लिए बनाई गई है। सबसे खास बात यह है कि पिचकारी सोने और पीतल से बनी है। 

ऐसी शानदार पिचकारी से मुगल काल में खूब होली खेली जाती थी। पिचकारी 12 लोगों ने मिलकर 8 दिनों में बनाई है। सभी कारीगर चाहते हैं कि अमिताभ 'रंग बरसे...' वाला गाना गाते हुए इसी पिचकारी से होली खेलें।

पिचकारी बनाने वाले कारीगरों के मुताबिक, इसका ऑर्डर अमिताभ की पीआर हरनीत कौर पुरी ने किया है। ऐसी पिचकारी के बारे में अमिताभ ने एक इतिहास की किताब से जानकारी पाई। तभी उन्होंने इस पिचकारी में दिलचस्पी दिखाई थी। पिचकारी की कीमत लगभग 9500 रुपये बताई जा रही है।

वैसे कई सालों से बच्चन परिवार होली के जश्न में नहीं दिखा. लेकिन इस साल 'जलसा' में होली की धूम जरूर मचती हुई नजर आ रही है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी होली का जिक्र अलग-अलग भाषाओं में किया है।

:

Amitabh BachchansyringegoldUPBollywood news

loading...