main page

भारत की इस महिला के बाल हैं सबसे लंबे, देखकर हो जाओगे हैरान (PICS)

Updated 25 April, 2015 05:50:33 PM

अभी तक आपने बहुत सारे लोग अजीबोगरीब काम कर अपना नाम गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज करवा चुके हैं। इसके अलावा इस रिकार्ड में ऐसे लोग भी शामिल है,

लखनऊः अभी तक आपने बहुत सारे लोग अजीबोगरीब काम कर अपना नाम गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज करवा चुके हैं। इसके अलावा इस रिकार्ड में ऐसे लोग भी शामिल है, जिनकी शरीरिक बनतर बड़ी अनोखी है। कोई जरूरत से ज्यादा मोटापे तो कोई अपनी लंबे कद, विशाल हाथ आदि के लिए इस रिकार्ड में शामिल हैं।

भारत में उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव अपने लंबे बालों की वजह से लोगों में जानी जाती हैं। उनके बाल भारत में सबसे बड़े हैं। जब उन्होंने लिमका रिकार्ड बुक में  अपना नाम दर्ज करवाया तो उनके बालों की लंबाई 6 फीट यानि कि 1.8 मीटर थी लेकिन अब यह बढ़कर 7 फीट यानि 2.1 मीटर हो गई है इस तरह से वह स्थानीय सैलिब्रिटी भी बन गई हैं। 

स्मिता का कहना है कि उन्हें यह देन प्राकृतिक है इसके लिए वह किसी तरह के प्रोडक्स का इस्तेमाल नहीं करती। स्मिता की इच्छा है कि वह जल्दी ही लंबे बाल का खिताब गिनिज रिकार्ड बुक से भी प्राप्त कर लें। 

:

Smita SrivastavaLong HairIndiaGunniess world recordUttar PardeshOffbeat news

loading...