main page

अमिताभ बच्चन को भेजा 15 दिन का नोटिस

Updated 28 May, 2015 03:45:45 PM

अपनी कविता को किसी और के नाम से फेसबुक और ट्वीटर पर डालने के मामले में एम.डी.यू. यूथ वैल्फेयर निदेशक जगबीर राठी ने...

रोहतक(का.प्र.): अपनी कविता को किसी और के नाम से फेसबुक और ट्वीटर पर डालने के मामले में एम.डी.यू. यूथ वैल्फेयर निदेशक जगबीर राठी ने फिल्म अभिनेता बच्चन को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के माध्यम से जगबीर राठी ने एक करोड़ हर्जाने की भी मांग की है। स्पष्टीकरण के लिए जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को 15 दिन का नोटिस भेजा है। जगबीर राठी ने बताया कि साल 2006 में उन्होंने माटी का चूल्हा नामक एक किताब लिखी थी। जिसमें कोर्ट में कुत्ता नाम से एक कविता भी लिखी गई थी। उन्होंने बताया कि विकास दुबे नाम के युवक ने उसकी कविता को चोरी किया और अमिताभ बच्चन के ट्वीटर पर डाला है।

जिसे अमिताभ बच्चन ने फेसबुक और ट्वीटर पर शेयर कर दिया और लिखा कि एक और मार्मिक कथा मेरे एफ.बी. फोलोवर विकास दुबे से। बकौल जगबीर राठी जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को वर्ष 2006 में छपी अपनी किताब भी और उससे संबंधित दस्तावेज भेजे लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद उन्होंंने ये कदम उठाते हुए अपने वकील की तरफ से अमिताभ को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने अमिताभ बच्चन को 15 दिन का नोटिस दिया है इसके अलावा उन्होंने एक करोड़ रुपए के हर्जाने की बात भी नोटिस में लिखी है।
:

ActorAmitabh BachchanFacebookTwitterJagbir RathinoticeBollywood news

loading...