main page

सलमान को कलाम से न मिल पाने का मलाल

Updated 29 July, 2015 03:45:18 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात नहीं कर पाने पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल  कलाम से मुलाकात नहीं कर पाने पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कलाम से मिलने के प्रयास करने चाहिए थे। कलाम वर्ष 2002 से 2007 के बीच देश के 11वें  राष्ट्रपति रहे थे और लोग उन्हें ‘जनता के राष्ट्रपति’ के तौर पर याद करते हैं। 
 
सोमवार को आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान के दौरान दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया। सलमान ने कहा कि उनसे न मिल पाना उनका निजी नुकसान है।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब आपका दिल कहे कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर नहीं करनी चाहिए। मैं हमेशा कलाम साहब से मिलना चाहता था और मुझे इसके लिए प्रयास करने चाहिए थे। मेरा ही नुकसान है।’’  
 
ट्वीट की श्रृंखला में उन्होंने कहा, ‘‘मैं कलाम साहब को मिस करूंगा, भारत उन्हें मिस करेगा।’’  कलाम साहब एक अद्भुत शिक्षक थे। अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह आईआईएम जा रहे हैं। एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति दोनों रूप में कलाम साहब भारत की कई पीढिय़ों के लिए एक सच्ची प्रेरणा थे।’’
:

Salman KhanAPJ Abdul KalamMeetingEx PresidentBollywood

loading...